मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में चल रहे डॉ सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का समापन बहुत ही शानदार तरीके से सर्विसेज क्लब के ग्रास कोर्ट पर किया गया जिसमें डीसीबी बैंक के मैनेजर श्री आशु गुप्ता एवम इंडसइंड बैंक से श्री नरेन्द्र चौधरी, अमित प्रकाश टूर्नामेंट डाइरेक्टर, विजय वर्मा टूर्नामेंट सेक्रेटरी ,जे एस तोमर, डॉ सुनील चौधरी, माँगे राम पूँजीत, शोभित चौधरी, ब्रिज मोहन एवम हिमांशु मालिक चीफ रेफ़री उपस्थित थे टूर्नामेंट में आए खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट आयोजको का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और इस टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर टूर्नामेंट हिंदुस्तान का प्रथम ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी तरह की सुविधा ए क्लास है और इस टूर्नामेंट की तुलना हम पूरे भारतवर्ष में किसी से नहीं कर सकते यह अपने आप में एक अनोखा और सफल टूर्नामेंट है। वहां पर उपस्थित देश विदेश से आये सभी खिलाड़ियों, फिजियो टीम, बाल पिकर, चेयर एम्पायर को अमित प्रकाश व विजय वर्मा ने धन्यवाद किया। आज के टूर्नामेंट के विजेता उपविजेता इस प्रकार हैं 60 वर्ष आयु में नागराज ने चंद्रभूषण को 6-1 6-4 से, 70 वर्ष आयु में एजीएस चटवाल ने दिलीप शिवपुरी को 6-2 6-1 से, 65 वर्ष आयु में आशीष सेन ने सुरेश को 6-1 6-1 से हराकर अपने सिंगल के फाइनेंस जीते और डबल्स कैटेगरी में 35 वर्ष आयु में जितिन बिश्नोई व हाफिज बेग ने पार्थ को 3-6 6- 4, 10-4 से,65 वर्ष आयु में राकेश कोहली व आशीष सेन ने सुनील पांडेय व अशोक रे को 7-5,6-4 से, 70 वर्ष आयु में एजेएस चटवाल व डॉ एसजेएस रंधावा की जोड़ी ने दिलीप शिवपुरी व जॉर्ज की टीम को 6-3 6-2 से, 60 वर्ष आयु में नागराज व अरुण अग्रवाल ने राजन बेरी, चंद्र भूषण को 6 4 6 4 से हराकर अपने-अपने फाइनल जीते।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights