मीरापुर। टिकौला चीनी मिल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चैन पर कार्यरत कर्मचारी गुफरान (21), निवासी हुसैनपुर भनवाड़ा, जनपद मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब गुफरान गन्ना चैन पर डालने का काम कर रहा था। इस दौरान गन्ने से भरा एक ट्रक बैक करते समय उसे कुचलते हुए गुजर गया। ट्रक के पिछले पहियों में फंसने से गुफरान की मौके पर ही मौत हो गई।
टिकौला चीनी मिल में चैन पर कार्यरत कर्मचारी गुफरान बुधवार की प्रातः 4 बजे चैन के पास गिरा अतिरक्त गन्ना चैन में डाल रहा था। उसी दौरान एक गन्ने से भरा ट्रक चैन में गन्ना डालने के लिए पहंुचा और बैक करते समय गन्ना उठा रहा कर्मचारी ट्रक की चपेट में आ गया और पिछे के पहियो के बीच में बुरी तरह फस गया जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। उसी दौरान एक मिल के कर्मचारियों ने शोर मचाया और गुफरान को ट्रक के नीचे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यू हो चुकी थी। इसके बाद मिल प्रबंधन को सूचित किया गया।
मिल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी दिए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की सबुह जब घटना की जानकारी गुफरान के परिजनों को मिली, तो वे भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ चीनी मिल पहुंचे। परिजनों ने मिल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उनका आरोप है कि मिल प्रशासन ने लापरवाही दिखाई और बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हंगामा बढ़ने पर मौके पर थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें शांत कराया। परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और किसी एक सदस्य को मिल में नौकरी दी जाए ताकि परिवार का गुजारा हो सके। हालांकि, मिल प्रबंधन ने अभी तक किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया है, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह घटना मिल में सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी को उजागर करती है।