लखनऊ: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत हुई है। इस चुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान बुरी तरह हराया। इस प्रचंड जीत के बाद शिवपाल यादव का कद पार्टी में और बढ़ गया है। ऐसे में सपा दफ्तर के बाहर उनके समर्थकों ने “टाइगर अभी जिंदा है” का होर्डिंग लगा दिया। इस होर्डिंग में लिखा है, ‘भतीजे को हराने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है।’
घोसी में हुई समाजवादी पार्टी की जीत का पूरा श्रृय शिवपाल सिंह यादव को ही दिया जा रहा है। शिवपाल यादव घोसी में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे। उन्होंने घोसी के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में निर्भय होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है, इसलिए इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
घोसी उपचुनाव में बंपर जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद।’ बता दें कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कुल 81,668 वोट मिले. इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह की 42,759 वोटों के अंतर से जीत हुई है।