मीरापुर। बुधवार की अलसुबह सेहरी के लिए खाना बनाते समय एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लग गई तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
कुतुबपुर गांव निवासी रफीक पुत्र रशीद ने बताया कि वह गांव के बाहरी छोर पर झोपड़ी बनाकर रहता है तथा पास में ही उसके पुत्र गुलफान व फरमान की झोपड़ी है। बुधवार की अलसुबह करीब 3 बजे स्वजन सेहरी के लिए खाना बना रहे थे तब उसकी झोपड़ी में आग लग गई तथा आग की ऊंची लपटों ने उसके पुत्रों की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। जिससे झोपड़ियों में रखा सभी घरेलू सामान, बर्तन, कपड़े, रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।