राष्ट्रपति ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में शनिवार 21 सितंबर को कॉलेजियम की बैठक की। इस बैठक में झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस चुने जाने के नाम पर सहमति बनाई गई। जिसे लेकर अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई।
वहीं,अब जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस चुने जाने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव 25 सितंबर को राजभवन में झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस को रुप में शपथ लेंगे। राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने एम एस रामचंद्र राव इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य नयायधीश का कार्यभार संभाल रहे थे।