उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य के साथ चल रहे विवादों को लेकर चर्चाओं में हैं. दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच प्रदेश के कई हिस्सों से ज्योति मौर्य जैसे केस निकलकर सामने आए हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है.
अमेठी में रहने वाले शख्स का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी बदल गई. पीड़ित पति का कहना है कि नौकरी लगने के बाद उसका संबंध वहां के एक शिक्षक से हो गया और उसने उससे सभी संबंध खत्म कर लिए. अब इसी को लेकर पीड़ित पति सुशील मिश्रा ने अमेठी एसपी सहित महिला थाने में मामले की शिकायत कर न्याय की मांग की है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कौहार से सामने आया है. यहां एक सैनिक स्कूल मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस सैनिक स्कूल में एक महिला नर्स कार्यरत है. इसी महिला नर्स पर उसके पति ने कई आरोप लगाए हैं.
मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के रहने वाले पीड़ित पति सुशील मिश्रा का कहना है कि उनकी शादी 20 मई 2013 में हुई थी. उन्होंने कहा, मैंने अपनी पत्नी को पढा लिखा कर सैनिक स्कूल में नर्स बनवाया, लेकिन अब मेरी पत्नी दूसरे के साथ रहने लगी है. पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए अब उसे स्कूल कैंपस आने पर भी रोक लगवा दी है.
पीड़ित पति सुशील मिश्रा के मुताबिक, ये पूरा मामला तब पता चला जब फरवरी 2021 में वह अपनी पत्नी से मिलने स्कूल गया. इस दौरान उसे स्कूल कैंपस में आने से मना कर दिया गया. इसके बाद उसने स्कूल की प्रधानाचार्य से अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत भी की. मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. दोनों के एक बेटी है, जिसकी उम्र 5 साल है.
पति सुशील मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी का संबंध स्कूल के ही गणित टीचर के साथ है. पति के मुताबिक, पत्नी अब उससे संबंध खत्म करने की बात कह रही है. पति का कहना है कि नौकरी मिलते ही वह पूरी तरह से बदल गई है.
इस पूरे मामले पर पत्नी ने भी अपना पक्ष रहा है. पत्नी ने पति के आरोपों का गलत बताया है. पत्नी ने कहा है कि, सभी आरोप गलत हैं. हमारा विवाद पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है. उसकी पढ़ाई-लिखाई उसके माता-पिता ने करवाई है. तभी उसकी नौकरी लगी है. पति उसे परेशान करता है. पति द्वारा ही कुटुंब न्यायालय में वाद दायर किया गया है. पत्नी ने कहा कि बेटी उसी के साथ रहती है. फिलहाल अमेठी से आया ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.