इसके अलावा मस्जिद परिसर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिना खुदाई के जांच किये जाने के लिए जीपीआर मशीन का प्रयोग हो रहा है, जो बिना खोदाई के रेज से जमीन के अंदर की चीजों का सर्वे और उसके पुरातात्विक इतिहास पर से पर्दा हटा देती है। विशेषज्ञों की टीम चार हिस्सों में बंट कर ज्ञानवापी परिसर में काम कर रही है। दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके काल और समय का पता लगाया जा रहा है।
4 अगस्त से सर्वे रोजाना चल रह है। 15 अगस्त को सुरक्षा कारणों से रोका गया सर्वे 16 अगस्त से फिर शुरू हुआ है। रोजाना सुबह 8 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और फिर लंच और नमाज के बाद दोपहर ढाई बजे से शाम के 5 बजे तक सर्वे चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के लिए वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।