लुधियाना: औद्योगिक नगरी के मुंडिया इलाके में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे शराब के नशे में अंधे हुए कार चालक ने एक के बाद एक कई बिजली के खंभों को टक्कर मार दी। हादसे के कारण हुए जोरदार धमाके से जहां दर्जनों इलाकों की बिजली प्रभावित हो गई। वहीं, कई घरों में इलैक्ट्रोनिक उपकरण फ्रीज, टी.वी. एवं अन्य सामान जलकर खराब होने की खबर है।
इलाके के दुकानदार कुलविंद्र सिंह एवं राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि को शराब के नशे में चूर कार चालक द्वारा इलाके में बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मारी गई है। इसके कारण बिजली के करीब 4 खंभे एवं ट्रांसफॉर्मर सहित बिजली की तारों के जाल सड़क पर बिछ गए।उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई जोरदार धमाके के कारण ट्रांसफॉर्मर से आग की भयानक चिंगारियां उठने लगी और देखते ही देखते कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। इसके कारण इलाका निवासियों में दहशत का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने दावा किया कि कार चालक ने कथित तौर पर बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी, जिसके कारण वह सही तरह से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था।
इलाका निवासियों कहा कि गनीमत रही कि इलाके में रात के समय हादसा होने के कारण किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है और अगर दिन के समय उक्त घटना घटित होती तो घटनास्थल के नजदीक सरकारी स्कूल और घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका होने के कारण कई स्कूली छात्रों में अन्य बेगुनाह इलाका निवासियों की कीमती जिंदगियां जोखिम में पड़ सकती थी।