सीतापुर: जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की पहली रात मुश्किलों भरी कटी। पत्नी और बेटे से अलग होने के बाद सीतापुर जेल में बंद आजम खां थोड़ा परेशान नजर आए। रात का खाना खाने के बाद पूरी रात करवट बदलते रहे। जेल सूत्रों की मानें तो उच्च सुरक्षा बैरक में आजम खां की बेचैनी जेल में रहने से नहीं बल्कि परिवार से अलग होने की चिंता उनके सिर माथे पर साफ झलक रही थी।
बताते चलें कि आजम खां पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में रामपुर की कोर्ट ने 7-7 साल की सजा के साथ जुर्माना की सजा सुनाई है। रामपुर जिला कारागार में रहने के बाद सुरक्षा के लिहाज आजम खां को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। रविवार को जेल शिफ्टिंग के दौरान सपा नेताओं ने जेल से दूरी बनाए रखी। जेल में आजम की पहली रात करवटें बदलते हुए गुजरी हैं। जेल – मैनुअल के हिसाब से आजम ने खाने में मिलने वाली आठ रोटी के बजाय महज चार रोटी, अरहर की दाल, और मौसमी सब्जी का सेवन किया। जेल में आजम खां ने पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए परिवार की सलामती की दुआ भी मांगी।