नौंवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे गुड़गांव में रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाराजगंज और संतकबीर नगर में योग करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह पहले राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर मिर्जापुर, उन्नाव, बांदा के कार्यक्रमों में रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह गौतमबुद्ध नगर में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
वहीं पार्टी के अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मदरसों में भी योग किया जाएगा। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के अनुसार लखनऊ के विशाल खंड गोमती नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम वारिसिया सहित प्रदेशभर के तमाम मदरसों में योग कार्यक्रम होंगे।