उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक परिवार बारात की तैयारियों में जुटा था। नए जूते खरीदे जा चुके थे, घर में खुशी का माहौल था। लेकिन बाजार से लौटते वक्त एक सड़क हादसा सब कुछ बदल कर चला गया। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसो क्षेत्र में 2 बाइकों की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सड़क हादसे ने छीन ली 3 जिंदगियां
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा पियरोली गढ़िया गांव के पास हुआ, जहां एक बाइक पर सवार दीपू, उनकी पत्नी सविता (28), भाभी संध्या देवी (30) और 8 वर्षीय भतीजा अनुराग बाबू जूते खरीदकर घर लौट रहे थे। वे सभी बिठौली थाना क्षेत्र के बिहार गांव के निवासी हैं। वहीं दूसरी बाइक पर चकरनगर के नगला चौप गांव का रहने वाला अभिषेक यादव (28) और कमल यादव (28) सवार थे, जो जालौन से निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे।
हादसे के बाद परिवारों में मच गया कोहराम
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि 8 साल के अनुराग बाबू और अभिषेक यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल कमल यादव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों में संध्या देवी और दीपू की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया है।