जुमे की नमाज़ को लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट, लखनऊ, प्रयागराज,मथुरा , वाराणसी सहित सभी जनपद अलर्ट मोड़ पर रहेंगे, यूपी डीजीपी मुख्यालय से सभी जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी।
ज्ञानवापी प्रकरण में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आते ही सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कही पर पटाखे फोड़े जा रहे थे तो कही पर मिठाई बाटी जा रही थी। यहाँ तक की फैसला आते ही साधु-संतों ने खुश होकर शंखनाद के साथ हाथ में त्रिशूल लेकर बीच सड़क पर तांडव नृत्य शुरू कर दिया। महादेव का जयघोष भी किया गया। इन सभी प्रकार की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करा दिया।
ज्ञानवापी प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश आते ही राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने सड़कों पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। सड़कों पर पटाखे फोड़कर और ढोल-गाजे-बाजे के साथ शंखनाद कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय और प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरी ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से ज्ञानवापी की लड़ाई लड़ रहे थे अब नंदी की प्रतीक्षा पूरी होते दिख रही है। हमें बाबा विश्वनाथ से पूरा उम्मीद है फैसला हम लोग के पक्ष में है। ज्ञानवापी हिंदुओं को मिलकर रहेगा।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि एएसआई का सर्वे संबंधी जिला अदालत का आदेश सही है। अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी अब सुप्रीम कोर्ट जा सकती है, लेकिन वहां भी उनकी दलील काम नहीं आएंगी। ज्ञानवापी में इतने साक्ष्य मौजूद हैं और वह स्वत: गवाही दे रहे हैं कि मंदिर को तोड़कर उसके ढांचे पर मस्जिद बनाई गई है। सर्वे के दौरान हम लोग एएसआई को पूरी तरह से सहयोग करेंगे।