सहारनपुर / जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर कल रात्रि को व्हाटसएप पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में तथ्यात्मक आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक द्वारा अपनी जाँच आख्या प्रेषित की गयी है। जिसमें उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि दिनांक 25.10.2023 को समय रात्रि लगभग 8:30 बजे दो व्यक्ति शराब पीकर बीयर दुकान खलासी लाईन पर आये और आपस में झगड़ा करने लगे। उन्हें आपस में झगड़ते हुए देखकर आस-पास के व्यक्ति एकत्रित होने लगे, जिस कारण बीयर दुकान खलासी लाईन के सामने भीड़ इकठ्ठा हो गयी भीड़ को इकठ्ठा होते देख दुकान पर उपस्थित विक्रेता श्री धर्मवीर द्वारा स्थानीय चौकी पर फोन कर उक्त घटना से अवगत कराया गया. जिसका संज्ञान लेते हुए चौकी पर उपस्थित पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुचें तथा उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को अपने साथ चौकी पर ले गये। उक्त प्रकरण का विक्रेता तथा ग्राहक के साथ मार पीट का कोई भी सम्बन्ध नहीं है।”

अतः उपरोक्त से स्पष्ट है कि प्रश्नगत वायरल वीडियो तथ्यों से परे एवं निराधार है तथा भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights