महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार देर रात एक लग्जरी बस पलट गई। जिसके बाद उसमें आग लग गई। देर रात हुए इस हादसे में बस में सवार 26 यात्री जिंदा जल गए। बताया जाता है कि बस नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी। जो बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी सो रहे थे। जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए। इनमें से 25 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 8 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। लेकिन ये सभी भी बुरी तरह से जले हैं, जिन्हें इलाज के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई।

हादसे की शिकार हुई बस विदर्भ ट्रैवेल्स की थी। बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर मुंबई जा रही थी। देर रात सिंदखेड़ाराजा में पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद धमाके के साथ बस में आग लग गई।

घटनास्थल पहुंचे ADG संजय सक्सेना ने बताया कि ये जांच का विषय है कि पहले बस का टायर फटा या बस पोल से टकराई और उसके बाद पलटी, जिससे आग लग गई। हादसे में कुल 25 यात्रियों की मौत हुई है। जो आठ यात्री बचाए गए हैं, उनको नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


बुलढाणा बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई भालेगांव ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।

दूसरी ओर बस मालिक का बयान भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बस मालिक ने वीरेंद्र डारना ने बताया कि हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे।

बुलढ़ाना बस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों और संबंधियों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इस बात का ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। बुलढ़ाना एसपी सुनील कड़ासेन्र ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुआ।

बुलढ़ाना बस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जताया और लिखा कि यह हादसा ह्रदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना पीड़ितों के साथ है। प्रशासन द्वारा घायलों का उचित इलाज कराया जा रहा है। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights