सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने इंटर के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है।
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है।
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2024 का आयोजन फरवरी माह में किया गया था। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस बोर्ड परीक्षा में देश के 39 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।