एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर आक्रामक खेल का नजारा पेश किया है। भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को मलेशिया से होगा। मलेशिया सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम राउंड रोबिन लीग फेस में मलेशिया को 5-0 से हरा चुकी है और उसे ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सेमीफाइनल में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह (19वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट), सुमित (39वें मिनट) और सेल्वम कार्ति (51वें मिनट) ने गोल दागे।
बता दें कि लीग फेस में जापान और भारत का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था। वहीं, शुक्रवार रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर को छोड़ दें तो पूरे मैच में भारतीयों का दबदबा रहा। पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे र्क्वाटर में भारत ने 12 मिनट के भीतर तीन गोल दागकर जापान पर जबरदस्त दबाव बना लिया।
भारत की ओर से दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट यानी 19वें मिनट में आकाशदीप के गोल से शुरुआत की। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट), मनदीप सिंह (30वें मिनट) ने दूसरा और तीसरा गोल दागते हुए भारत को 3-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टर के सुमित ने 39वें मिनट में गोल दागा तो चौथे क्वार्टर में सेल्वम कार्ति ने 51वें मिनट में गोल दागकर भारत की बढ़त को 5-0 पर पहुंचा दिया।
भारत के खिलाफ इस मैच में जापान के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए और इस तरह भारत ने यह मुकाबला 5-0 से अपने नाम कर लिया। आज भारत का फाइनल मुकाबला मलेशिया से होगा। भारत ने पिछले लीग मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से हराया था। इसलिए भारत को ही एशियाई चैंपियनशिप का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।