मेष : लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।
वृष: सरकारी गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कोई सरकारी बाधा-मुश्किल राह से हटेगी।
मिथुन: आम तौर पर प्रबल सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए मर्यादित खान-पान करना बेहतर रहेगा अपने आपको दूसरों के झमेलों से भी बचाकर रखें।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल-पैठ बनी रहेगी।
कन्या : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका कभी भी हाथ से न जाने देंगे।
तुला : संतान के सहयोगी तथा सुपोर्टिव रुख की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिलेगी।
वृश्चिक: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर रिजल्ट मिलने की आशा, शत्रु दुर्बल रहेंगे।
धनु : किसी बड़े व्यक्ति की हैल्प लेने के लिए यदि आप उससे मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेगा।
मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग प्रोग्रामिंग, प्लानिंग के लिए आपकी भागदौड़ पॉजिटिव रिजल्ट देगी।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
मीन: सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।