भारतीय मूल के अजय बंगा का वर्ल्ड बैंक का अगला प्रेसीडेंट बनना तय है। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद पर वो निर्विरोध चुने जाएंगे। उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया है। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की तारीख 29 मार्च को समाप्त हो चुकी है। अब विश्व बैंक प्रबंधन द्वारा अजय बंगा का एक फॉर्मल इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। अजय बंगा का वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष बनना भारत के लिए गौरव का पल है। क्योंकि अजय बंगा पहले भारतीय मूल के शख्स होंगे, जो वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनेंगे। अजय बंगा मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ रहे है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। भारत ने भी विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट पद के लिए अजय बंगा की उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अजय बंगा इस ग्लोबल संस्था को लीड करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति है। अजय बंगा इस समय जनरल एटलांटिक के वाइस चेयरमैन के पद पर तैनात हैं। मई के शुरुआत तक अजय बंगा के नाम पर आखिरी मुहर लग जाएगी।

अजय बंगा विश्व बैंक को हेड करने वाले पहले भारतीय-अमरीकी और अमरीकी सिख समुदाय से शख्स होंगे। अजय बंगा विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास की जगह लेंगे जो अपना कार्यकाल समाप्त होने से लगभग एक साल पहले जून में पद छोड़ने जा रहे हैं।

अजय बंगा हैदराबाद पब्लिक स्कूल (एचपीएस) के छात्रों हैं। बंगा ने 1970 के दशक में एचपीएस में स्कूली शिक्षा प्राप्त की, जब उनके पिता हरभजन सिंह बंगा, एक सैन्य अधिकारी थे। अजय बंगा एचपीएस के उस लीग में शामिल हैं जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले हैं।

1976 में एचपीएस से पास हुए बंगा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से पीजीपी किया। 1981 में नेस्ले के साथ अपने व्यावसायिक करियर की शुरूआत करते हुए, बंगा 2010 में मास्टरकार्ड के प्रेसीडेंट और सीईओ बने। पिछले साल वह जनरल अटलांटिक में वाइस प्रेसिडेंट बने। अब वो विश्व बैंक के अध्यक्ष बनेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights