उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की। आयोग के झुकने के बाद भी प्रतियोगी छात्रों का धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी है। आयोग के दो नंबर गेट के सामने छात्र अभी भी डटे हुए है। अभ्यर्थियों का कहना है कि PCS परीक्षा की तरह ही आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की घोषणा की जाए। तभी उनका आंदोलन खत्म होगा।