मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे शामली रोड पर जागाहेड़ी टोल बूथ पर हरियाणा के युवाको और टोलकर्मियों में मारपीट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के युवकों को हिरासत में लेकर दोनों ओर से तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे शामली रोड पर बने जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर आए दिन होने वाली मारपीट की घटना में बुधवार 26 जून 2024 की शाम की एक घटना और जुड़ गई। हरियाणा से बलेनो कर में हरिद्वार जा रहे हैं कुछ युवकों की टोल देने के समय टोल कर्मियों से मारपीट होने के बाद टोल कर्मियों ने इकट्ठा होकर युवको की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही तितावी थाना पुलिस के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रकाश उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच टोल बूथ पर मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों व टोल कर्मियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संत प्रकाश उपाध्याय ने बताया की दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।