बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा  पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इन डेटिंग रुमर्स पर अब तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की एक पोस्ट से दोनों की पोल खुल गई है। अर्पिता ने सोनाक्षी और इकबाल के रिलेशनशिन की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है।
दरअसल, अर्पिता खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘भाभी’ कहते हुए संबोधित किया था। जैसे ही ये पोस्ट चर्चा में आई फिर उसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया। बताया जाता है कि खुद अर्पिता खान ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
भले ही अर्पिता ने पोस्ट डिलीट कर दी हो लेकिन इसके बाद से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की सीक्रेट डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया। ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
बता दें कि अर्पिता खान ने कई और तस्वीरें शेयर की जिनमें हुमा कुरैशी की ईद पार्टी की कई तस्वीरें है और यहां पर जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा को करीब से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले दिनों ओटीटी सीरीज ‘दहाड़’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की बेव सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखेंगी। जबकि जहीर इकबाल काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं और कहा जा रहा है कि वो कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स करने वाले हैं। हालांकि वो इसको लेकर काफी सीरियस हैं और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights