भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी में आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। करीब 11 महीने बाद मैदान वापसी करते ही बुमराह ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही सबसे पहले वह बतौर गेंदबाज कप्‍तानी करने वाले टी20 क्रिकेट में भारत के पहले कप्‍तान बने तो वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भी उन्‍होंने दो बड़े रेकॉर्ड बनाए हैं। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 185 रन का स्‍कोर किया था। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम महज 152 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी जसप्रीत बुमराह पहले से ज्‍यादा घातक दिखे। उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 15 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इस मैच में उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। सबसे खास बात ये है कि ये पारी का अंतिम यानी 20वां ओवर था। इस मेडन ओवर के साथ उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के भुवनेश्वर कुमार के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक मेडन ओवर

जसप्रीत बुमराह – 10*

भुवनेश्वर कुमार – 10
हरभजन सिंह – 5
रवींद्र जडेजा – 4
रविचंद्रन अश्विन – 3

बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अब हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में दूसरा विकेट लेते ही उन्‍होंने हार्दिक पांड्या और अश्विन 73 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के अब 61 टी20 मुकाबलों में 74 विकेट हो गए हैं।

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल – 96
भुवनेश्वर कुमार – 90
जसप्रीत बुमराह – 74
हार्दिक पांड्या – 73
आर अश्विन – 73

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights