आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी जसप्रीत बुमराह पहले से ज्यादा घातक दिखे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 15 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इस मैच में उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। सबसे खास बात ये है कि ये पारी का अंतिम यानी 20वां ओवर था। इस मेडन ओवर के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के भुवनेश्वर कुमार के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक मेडन ओवर
जसप्रीत बुमराह – 10*
हरभजन सिंह – 5
रवींद्र जडेजा – 4
रविचंद्रन अश्विन – 3
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अब हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने हार्दिक पांड्या और अश्विन 73 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के अब 61 टी20 मुकाबलों में 74 विकेट हो गए हैं।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल – 96
भुवनेश्वर कुमार – 90
जसप्रीत बुमराह – 74
हार्दिक पांड्या – 73
आर अश्विन – 73