जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक कार्यक्रम से लौटते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शादी लाल पंडित की बृहस्पतिवार शाम यहां एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सिधरा के समीप की है जब पंडित जागती प्रवासी टाउनशिप की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। कश्मीरी प्रवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंडित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कश्मीरी प्रवासियों के मुद्दे उठाते रहते थे।