मुजफ्फरनगर। नगर की ह्रदय स्थली शिवचोक के निकट तुलसी पार्क में आज जनपद के सामाजिक लोगो द्वारा श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन।
प्रबुद्ध जन मंच द्वारा आयोजित
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दिवंगत श्रद्धालुओ को कपिल देव अग्रवाल नगर विधायक ,राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रदांजलि देकर पुण्य आत्माओं को श्रदासुमान अर्पित कर आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले की घोर निंदा की । श्रद्धांजलि सभा को संजोने में वरिष्ठ व्यक्तिव निशंक जैन का कार्य रहा तथा उपस्थित महनुभ्वो ने जम्मू कश्मीर में हुए कृत्य की अपने अपने विचारो में निंदा की गई तथा उपस्थित सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधान मंत्री जी के नाम एक ज्ञापन माननीय मंत्री कपिल देव को समूह के साथ सोपा गया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक अशोक कंसल , नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप , निशंक जैन , सुरेंद्र अग्रवाल , सुख दर्शन सिंह बेदी , संजय , अशोक बाटला , अजय ,सभासद मनोज वर्मा , राजीव शर्मा , दीपक मित्तल , संजय मित्तल , अजय सागर , अमित सुधा , राधे वर्मा , संजय मित्तल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।