जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दौरे के दौरान, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने अरिपाल में अग्रिम बेस और पुलवामा जिले के त्राल में विशेष अभियान समूह (एसओजी) शिविर का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के दौरे का उद्देश्य पुलिस और सुरक्षा बलों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करना था। उन्होंने बताया कि इसमें पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अवंतीपोरा जिलों में बल की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा शामिल रही।