सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मंगलवार को तड़के एक बस के सड़क से फिसल कर नहर में गिर जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि समोत्रा चन्नी इलाके में चालक के, बस पर से नियंत्रण खोने के बाद यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को घगवाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जबकि कुछ घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों में मजदूर और उनके परिजन शामिल हैं। सभी मजदूर एक ईंट भट्ठे पर काम करने के लिये कश्मीर जा रहे थे।