मुज़फ्फरनगर। सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल दीपक शर्मा ने दवाइयों के अवैध कारोबार करने के मामले में यह कार्रवाई की है। जनपद के 11 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर खांसी में प्रयोग होने वाले कोडीन सिरप का अवैध कारोबार होने के आरोप जांच में सही पाए गए। दोष साबित होने पर इन दवा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है। इनकी कोडिन सिरप बेचने की अनुमति निरस्त की गई है। जिला औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि जनपद के कुछ मेडिकल स्टोर व एजेंसियां कोडिन सिरप का अवैध व्यापार कर रही थीं। शासन ने जिले में कोडीन सिरप की बिक्री की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में बड़ा भंडाफोड़ हुआ है।
जनपद में कोडिन सिरप का अवैध व्यापार सामने आया है। जांच उपरांत सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल दीपक शर्मा ने जनपद के 11 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के कोडिन सिरप औषधि बेचने की अनुमति निरस्त कर दी है। अन्य के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। इन मेडिकल स्टोर का लाईसेंस हुआ निरस्त जिन मेडिकल स्टोर और मेडिकल एजेंसियों के लाइसेंस निरस्त किये गए हैं, उनमें आदित्य फार्मा, एनके फार्मा, चेतन मेडिकोज, कार्तिक फार्मास्यूटिकल्स, शंकर मेडिकोज, क्वालिटी मेडिसिन, कुमार ब्रदर्स, हरिओम मेडिकल एजेंसी, मार्स मेडिकल एजेंसी, आशीष मेडिकोज, मेडिको डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं। जिले में अवैध कारोबार करने के मामले में 11 दवा कारोबारियों की सिरप बेचने की अनुमति निरस्त की गई है। अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई प्रक्रिया चल रही है।