मुजफ्फरनगर जनपद में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम वोटर हैं वोट देंगे। मुजफ्फरनगर में प्रत्याशी ढीला चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक चुनाव मेंं गर्माहट नहीं दिखी। जनता प्रत्याशियों का इंतजार कर रही है।
शुक्रवार को मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष को आर्थिक तौर पर भी सरकार तोड़ देगी। जब तक विपक्ष एक नहीं होगा, ऐसा ही होगा। आरोप लगाया कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि सरकार ने तो परिवार तोड़ दिए हैं।