उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध जताने पर आरोपियों ने छात्राओं के चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। शांतिभंग की आशंका के चलते मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
दोनों बहनों की बातें सुनकर सोमवार को किशोरियों के चाचा आरोपियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान चाचा की आरोपियों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया। इसके बाद चाचा ने घर आकर किशोरियों के पिता को सारी जानकारी दी। देर शाम वे पुलिस के पास मामले की शिकायत लेकर जा रहे थे।
इसके बाद किशोरियों के पिता ने आसपास के लोगों की मदद से चाचा को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कसया थाना के एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि चाचा की गांव के ही रहने वाले दो भाइयों ने चाकू मारकर हत्या की है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलन किया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इसलिए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अभी तक पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।