उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के गढ़ी चौखंडी गांव के एक व्यक्ति ने एक शिक्षक के खिलाफ अपनी बेटी को अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा फेज तीन के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव के एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 12 वर्षीय बेटी घर के पास ही एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने जाती थी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिक्षक सुधीर ने 16 अगस्त को उनकी बेटी को अगवा कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा को सकुशल मुक्त कराने के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं।