सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ सामान बरामद , वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, सहारनपुर के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना के कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा जन सहयोग से एक अभियुक्त नीटू उर्फ अमित पुत्र सलेख चन्द निवासी बालपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का कट्टा जिसमे करीब 15 किलो साबुत धनिया बरामद हुआ। दौराने गिरफ्तारी माननीय न्यायालय के आदेश/निर्देशो का पूर्णतयः पालन किया गया अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 जयविन्दर सिंह थाना को0नगर , है0का0 53 अमित कुमार को नगर सहारनपुर रहे।