इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) पर अपनी टीम की पांच विकेट से जीत के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत दर्ज एक नया इतिहास रच दिया। इस हारे हुए मैच को जीतते देख जहां फैंस हैरान रह गए वहीं धोनी की CSK की जीत पर एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की भी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
दरअसल, दोनों आईपीएल के फाइनल मैच देखने पहुंचे जहां CSK की जीत के बाद दोनों के हैरान कर देने वाले रिएक्शन कैमरे में कैद हुए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद जो वीडियो सामने आया, उसमें सारा अली खान और विक्की कौशल खुशी से झूमते दिखाई दिए। जानकारी के लिए बता दें विक्की कौशल और सारा अली खान धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन करते दिखाई दिए थे।
डेवन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की 50 की साझेदारी और शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा की कैमियो की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) को सोमवार को अहमदाबाद में पांच विकेट से हराकर अपना पांचवां इंडियन प्रीमियर लीग अपने नाम किया।