जोधपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने यह बात चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हैल्थ अवार्ड कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से चिकित्सकों ने महत्ती भूमिका अदा की हैं, उससे ही हम लोग कोरोना जैसी महामारी से उबर सके हैं।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद महंत रामप्रसाद ने कहा कि व्यक्ति को निरोगी रखने का जो कार्य चिकित्सक करते है वो सराहनीय है। पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझते मरीजों की जान बचाने का हरसंभव प्रयास करने वाले चिकित्सक वाकई सम्मान के सबसे बड़े हकदार हैं। संस्थान अध्यक्ष रजत गौड़ ने कहा कि चिकित्सक जरूरतमन्दों की मदद के लिए रात-दिन तैयार रहते हैं। बिना चिकित्सा व्यवस्था के इंसान की जिंदगी कैसी होती है, इसकी कल्पना मात्र से ही रोम रोम सिहर जाता है। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के जोनल हैड (एडिटोरियल) डॉ. संदीप पुरोहित, पूर्व जेडीए चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व एमएलए जोगाराम पटेल, गिरीश माथुर, प्रदेश सचिव डॉ. रामकिशोर विश्नोई उपिस्थत थे। संस्थान राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन भानु पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद जैन, डॉ. रेणु जैन, डॉ. सीआर. चौधरी, डॉ. जितेंद्र पुरोहित, डॉ.सिद्धेश गौड़, डॉ. दाऊलाल रंगा, डॉ. केआर. डऊकिया, डॉ. सेवाराम चौधरी, डॉ.रविन्द्र सोनी, डॉ.हर्ष भाटी, डॉ.कल्पना भाटी, डॉ.अमित सागर, डॉ.वीरम परमार, डॉ. डीएस राठौड़, डॉ.गुलाम अली खान, डॉ. दिनेश दत्त शर्मा, डॉ.सीमा शर्मा, डॉ.निरोतम सिंह मील, डॉ.रमेश कुमारी, डॉ.राकेश जैन, डॉ.राकेश गोयल, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. मनोज सीरवी, डॉ.देवाराम बेरड़, डॉ.मुन्नवर ङ्क्षसह सोढा, डॉ.ओपी चौधरी, डॉ.प्रताप ङ्क्षसह, डॉ.अनीश मीणा, डॉ.अर्पित कूलवाल, डॉ. भगवान अदासनी, डॉ.राजेश विश्नोई, डॉ.तरुण कुमार धतरवाल इत्यादि सम्मानित हुए।
झालामंड स्थित बाल बेसरा में राठौड़ एचआइवी पीड़ित बच्चों से मिलने भी पहुंचे। इसे संचालित करने वाले जोशी दंपती के कार्याें की सराहना की। राठौड़ माहेश्वरी सदन में करीब 500 रक्तदातों से मिलकर उनका अभिवादन किया। पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेंद्र ङ्क्षसह राठौड़ के निवास स्थान पहुंचे। यहां पर उनके पिता की कुशलक्षेम पूछी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights