अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने दिवाली के मौके पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैन्डल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज तक चार हाथ वाला बच्चा नहीं पैदा हुआ तो फिर चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। हिंदु धर्म को लेकर इस तरह के कमेन्ट से स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं।
दीपावली के मौके पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए सपा नेता मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।”

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह के कमेन्ट को लेकर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। उसी पोस्ट के नीचे एक यूजर ने लिखा, “उससे पहले आपको अपनी मां का भी पूजा करना चाहिए। लेकिन जैसे ही कोई हिंदू धर्म को त्याग करता है वह अपने संस्कार भी भूल जाता है और उसके साथ ही अपनी परवरिश और माता-पिता को भी भूल जाता है।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने सपा नेता के समर्थन में लिखा, “मां अगर जिंदा हो तो मां की पूजा सम्मान होना चाहिए नहीं है तो पत्नी की पूजा सम्मान होना चाहिए। पत्थर की मूर्ति की पूजा से कुछ नहीं मिलने वाला, लेकिन इस बात को पाखंडी और अंधविश्वासी लोग नहीं समझ सकते।” बता दें, कुछ महीने पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम और रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राजनीति काफी गरमाई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights