नोएडा में कार की छत पर बैठ कर ‘रील’ बनाने के मामले में यातायात पुलिस ने वाहन मालिक पर 28,500 रुपये जुर्माना लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुरुवार को वायरल हुए 12 सेंकड के वीडियो में सफेद कमीज पहने एक युवक कभी चलती कार की छत पर, तो कभी बोनट पर बैठा दिख रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लोगों ने कार्रवाई की मांग के साथ पुलिस की आलोचना थी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने बताया कि वाहन के पंजीकृत नंबर के आधार पर उसके मालिक के नाम पर 28,500 रुपये का ई-चालान जारी किया गया है।