अनेको किसानों और नेताओं ने गन्ना क्रय केंद्रों पर बड़े स्तर पर घटतौली होने का लगाया आरोप। कई निर्वाचित सभासदों सहित अन्य नेताओं ने खाईखेड़ी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ घटतौली रोकने की मांग।
बार बार गुहार लगाने के बाद भी नही रुकी गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ घटतौली। गतवर्ष खाईखेड़ी चीनी मिल के विरुद्ध घटतौली की हुई थी एफआईआर दर्ज। गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही किसानों के साथ घटतौली।
किसानों का सवाल योगी मोदीराज में बड़े बड़े माफियाओं पर हुई कार्यवाही। लेकिन गन्ना विभाग में क्यू नही हो रहा कोई सुधार।
गन्नाविभाग प्रत्येक गन्ना क्रय केंद्र से आथर्टी के नाम पर लेता है एक तयशुदा सुविधाशुल्क।
घटतौली का शोर लखनऊ तक पहुँचने के बाद बाहर की टीम कर सकती है गन्ना क्रय केंद्रों की जांच।
बाहर की टीम के आने की आशंका के चलते किसानों को गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली से मुक्ति मिलने की जगी आस।
किसानों का आरोप गन्ना विभाग में क्यू नही हो रहा सुधार
गन्ना क्रय केंद्रों पर किसकी शह पर हो रही घटतौली,जो बार बार गुहार लगाने के बाद भी किसानों को नही मिल रहा न्याय
गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना विभाग की संलिप्ता उजागर होने के बाद भी क्यू नही होती कोई कार्यवाही
सभासद ने घटतौली में लिप्त गन्ना विभाग के विरुद्ध भी की कानूनी कार्यवाही की मांग