केरल में घूसखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां चार पुलिस अधिकारियों को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमे एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर भी शामिल है जिसे घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार घूस लेने के आरोप में चार पुलिस अधिकारियों को कोच्चि में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन पुलिस अधिकारियों ने एक आरोपी से 10 लाख रुपए की घूस की मांग की थी ताकि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 342, 385 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कर्नाटक पुलिस का अधिकारी हाल ही में एक मामले की जांच के लिए पहुंचा था। यह मामला 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी का था। इस मामले में दो आरोपी मलप्पुरम के रहने वाले थे जबकि दो आरोपी पल्लुरुथी के हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक पुलिस के अधिकारी ने दो आरोपियों को अपनी हिरासत में मलप्पुरम में लिया था। आरोप है कि उसने इन आरोपियों से तीन लाख रुपए की घूस मांगी थी। आरोपी के परिवार के एक सदस्य को फोन करके उसने घूस मांगी थई। आरोपी से पैसा लेने के बाद उससे कुछ कागजों पर साइन कराया गया और उसे छोड़ दिया। इसी तरह से अन्य आरोपियों से भी घूस ली।
केरल पुलिस ने बताया कि जब आरोपी पुलिसवाले बाकी के पैसे लेने का इंतजार कर रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इनके पास से तकरीबन चार लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।