मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के चौरादादर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में कल तेज बारिश के दौरान चौरादादर गांव की एक झोपड़ी पर बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के रूतन बाई (35), माकर (4) और वरजीत माकर (2) झुलस गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 100 पर दी।
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया ले जाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का पोस्टमाटर्म आज सुबह किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।