हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस का ‘‘घर-घर कांग्रेस, हर-घर कांग्रेस’’ अभियान जनता को पार्टी की ‘जनहितैषी’ नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की कथित विफलताओं को ‘उजागर’ करेगा।

यहां कांग्रेस कार्यालय में बुधवार शाम को पत्रकारों से हुड्डा ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अभियान के तहत 15 जनवरी से 20 मार्च तक हर कोने की यात्रा करेंगे।

हुड्डा ने कहा,“मुख्य उद्देश्य लोगों को कांग्रेस की जन-समर्थक नीतियों, पार्टी की उपलब्धियों से अवगत कराना और इस सरकार की विफलताओं को उजागर करना है और इसके लिए हम हर घर तक पहुंचेंगे।”

अभियान को सफलतापूर्वक चलाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए यहां पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने की।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान, पार्टी के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights