मेष: सितारा व्यापार, कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: चूंकि सितारा सरकारी कामों को संवारने तथा आपके कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी।
मिथुन: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
कर्क : सितारा पेट के लिए ढीला है, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को खान-पान में कम इस्तेमाल करें।
सिंह: कारोबारी कामों में कामयाबी मिलेगी, कामकाजी मोर्चे पर भी कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
कन्या : विरोधियों के उभरने, सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर रहेगा, कोई भी काम जल्दबाजी में फाइनल न करें।
तुला: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, शुभ कामों में ध्यान, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
धनु : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव, इफैक्टिव रखने वाला है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, वैसे गले में खराबी का डर।
मीन: सितारा उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।