एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मेरठ की गोल्डन गर्ल्स अन्नू रानी और पारुल चौधरी डीएसपी बनेंगी। साथ ही इन्हें तीन-तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले जो हमारे खिलाड़ी हैं उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तीन-तीन करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अन्नु रानी ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।
अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका था। पारुल चौधरी ने चीन में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था। 5000 मीटर महिलाओं की रेस में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था।