जालंधर में दोमोरिया पुल के पास एक बर्फ के कारखाने में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोगों के बहोश होने की सूचना है। हालांकि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई है। इस गैस का आंखों व नाक पर बहुत ज्यादा असर हो रहा है।
हवा में अमोनिया की मात्रा बढ़ने पर घुटन का एहसास होने लगता है। इससे त्वचा में खारिश, गले, नाक और सांस की नली में जलन हो सकती है और व्यक्ति बेहोश हो सकता है।
गैस रिसाव के कारण कई लोग बेहोश भी हो गए हैं, जिन्हें मौके पर ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों में जलन होने लगी। वहीं, मौके पर गैस लीक होने वाले इलाके को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।