राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर है। गैंगरेप के बाद एक दलित लड़की की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप दो पुलिसवालों पर आया तो एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और फिलहाल दोनो पुलिसवालों को सस्पैंड कर दिया गया। वे पुलिस अफसरों की नजर में हैं ताकि फरार नहीं हो जाएं, आरोप साबित होते ही उनको रेप और हत्या की धाराओं में अरेस्ट कर लिया जाएगा। फिलहाल माहौल शांत करने की कोशिश की जा रही है। मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना इलाके का है।
दरअसल मंगलवार दोपहर खाजूवाला इलाके में एक मकान में एक लड़की की लाश मिली थी। वह लगभग निर्वस्त्र थी। परिवार को इसकी सूचना मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया और जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि परिवार ने आरोप लगाए लड़की से रेप के बाद हत्या के। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि एक से ज्यादा लोगों ने गैंगरेप किया है और उसके बाद हत्या कर दी गई। परिवार ने दो पुलिसवालों के खिलाफ आरोप लगाए और शिकायत दी तो एसपी तेजस्विनी गौतम भी तुरंत मौके पर आ पहुंची और जन भावना के आधार पर फिलहाल दोनो पुलिसवालों को सस्पैंड कर दिया। पुलिसवालों के नाम भागीरथ और मनोज बताए जा रहे हैं।
उधर इस मामले में अब सरकार की मुश्किल बढ़ना शुरु हो गई है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिस विभाग के मुखिया सीएम खुद है उस विभाग में ऐसा काम किया जा रहा है यह सरकार के माथे पर कलंक है। इतना होने के बाद भी पुलिसवालों को सिर्फ सस्पैंड किया गया है, यह गलत है।