गुरुग्राम नगर योजनाकार विभाग ने गुरुवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए फरुर्खनगर में विकसित हो रही छह अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया। कॉलोनियां फर्रूखनगर में 18 एकड़ जमीन में विकसित हो रही थी।
तोड़फोड़ के दौरान भारी पुलिसबल भी तैनात रहा,लेकिन किसी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला। इसके अलावा तोडफोड़ के लिए जीएमडीए के एसडीओ ओपी मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे।
डीटीपी प्रर्वतन मनीष यादव ने बताया कि हेलीमंडी रोड पर कैलब इंटरनेशनल स्कूल के पास 4-4 एकड़ में कॉलोनियां काटी जा रही थी। माफियाओं ने प्लॉट बेचने के लिए सड़कों का निर्माण कर दिया था। तोड़फोड़ दस्ते ने सड़कों को भी उखाड़ दिया। इसके बाद सरदार पटेल कॉलेज ऑफ एजूकेशन के पास दो एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। अभी कच्ची सड़क बनीं थी, जिन्हें जेसीबी से खोद डाला। तोड़फोड़ दस्ता हेलीमंडी रोड पर ही 2 एकड़ में विकसित हो रही एक अन्य कॉलोनी में पहुंचा। टीसीपी डिपार्टमेंट के डीपीपीई मनीष यादव ने कहा कि 18 एकड़ में विकसित हो रही छह कॉलोनियां को धवस्त कर दिया गया है। माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।