गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की शनिवार को पेशी होगी। माफिया की पेशी 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में हुई हत्या और 2009 में ही मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में लगे गैंगेस्टर एक्ट में हैं। बता दें कि दोनों ही मूल मामलों में मुख्तार अंसारी को कोर्ट बरी कर चुकी है।
गाजीपुर के करंडा थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। हत्या और हत्या के प्रयास मामले में साल 2010 में पुलिस ने गैंगचार्ट दाखिल करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। आज भी इसमें सुनवाई होगी।
बीती 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी दोष मुक्त करार दिया गया था। वहीं साल 2011 में कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार दोष मुक्त हो चुका है।