गाजियाबाद में काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद ने 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैंपस में रजत जयंती समारोह और डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थिति रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं काईट परिवार को सफलता के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देता हूं। भूतपूर्व सरकारों के मंशानुरूप इंजीनियरिंग सहित शिक्षा जगत में अन्य कॉलेज व संस्थान खोले गये। उसके बाद इन संस्थानों को खोलने की होड़ मच गयी। जिसमें काईट कॉलेज ने अपनी एक अलग विशेष पहचान बनाते हुए वर्तमान समय में सफलता के 25 वर्ष पूर्ण किये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने से पूर्व अव्यवस्था एवं अराजकता का माहौल था। यूपी की जनता पर परिवारवाद और जातिवाद भारी पड़ गया। इससे पूरा उत्तर प्रदेश पिछड़ता चला गया। 2014 से पहले यूपी के नागरिक अपनी पहचान छुपाते थे। लेकिन आज यूपी के नागरिक गर्व से कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश वासियों को पहचान दिलाने का कार्य किया है। युवाओं के रोजगार सर्जन के लिए हर क्षेत्र में सरकार प्रयासरत हैं और जिसके लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंं। जिसका परिणाम हम सभी की सामने हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 38 लाख करोड़ रूपए निवेश के प्रस्ताव आए। इससे 1 करोड़ 10 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। समाज के प्रत्येक तबके के नागरिकों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री योगी ने अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी, द्रोण प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर फोकस करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इन प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण स्थान है। विश्व का कोई भी राष्ट्र एवं समाज इनसे अछूता नहीं हैं। बिना एआई के किसी भी समाजिक व आर्थिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में विकास होना सम्भव नहीं हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था इसी तकनीकी के प्रयोग पर निर्भर है। आज के युवाओं से मेरी अपील है कि तकनीकी का प्रयोग करें पर उसका दास ना बने।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर 16 छात्र—छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी। साथ ही कॉलेज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अध्यापकों सहित भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वीके सिंह सांसद गाजियाबाद, नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग, अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा, सुनीता दयाल मेयर गाजियाबाद, ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, के अलावा पूर्व छात्र और अन्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights