भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देशविरोधी सामग्री साझा करने के मामलों में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। दो अलग-अलग घटनाओं में भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी पोस्ट शेयर करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव निवासी सावेज नामक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। इस वीडियो में पुलवामा और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों को लेकर प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सवेज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम – UAPA के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला भी हिरास्त में
नगर कोतवाली क्षेत्र में अनवर जमील नामक व्यक्ति का एक अन्य वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में लेकर देशद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक शांति बनी रहे।