हर साल की तरह इस बार भी 21 जून यानी आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेता योग कर रहे हैं।
इंटरनेशनल योग दिवस आज 170 से भी ज्यादा देशों में मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने योग किया। इसी तरह से दिल्ली में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी योग करते हुए नजर आए।
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगा दिवस पर योग किया।
वही केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने आज सुबह दिल्ली में योगाभ्यास किया और योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया।
दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अन्य राजनयिकों के साथ योग किया
इसी तरह से दिल्ली में ही केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी आसन करते हुए नजर आए। मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी योग किया है।