खेल खेल में कभी कभी इतना बड़ा हादसा हो जाता है कि वो जिंदगी भर का दर्द दे जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के रत्सर कस्बे में। यहां खेल खेल में ही गले में मफलर कस जाने से एक आठ वर्षीय मासूम की जान चली गई।
आपको बता दें कि रतसर नगर पंचायत के दिलावलपुर मोहल्ले में सोनू प्रसाद के पुत्र शौर्य (9), श्लोक (8) और शिवांश (5) रविवार को दोपहर में अपने घर की छत पर खेल रहे थे। इसी बीच मफलर की छीनाझपटी में श्लोक के गले में मफलर कस गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में श्लोक को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने श्लोक को मृत घोषित कर दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।