रालोद की ओर से एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पारुल चौधरी, अन्नु रानी और कांस्य पदक विजेता किरण बालियान के लिए 16 अक्तूबर को सम्मान समारोह आयोजित होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह सोमवार सुबह 11 बजे पहले रुड़की रोड पर एकता नगर स्थित किरण बालियान के आवास पर पहुंचेंगे। यहां उनका सम्मान किया जाएगा।
इसके बाद पार्टी की ओर से बहादरपुर और इकलौता गांव में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यहां जयंत खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे और इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। समारोह की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान, वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, आतिर रिजवी, नरेंद्र खजूरी, प्रतीक जैन आदि की ओर से रोजाना गांवों में जाकर बैठकें की जा रही हैं।
शुक्रवार को भी किठौर, मसूरी, कुनकुरा, सांधन सहित अन्य गांवों में बैठक की गई। वहीं, रालोद की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत की ओर से शुक्रवार को पारुल चौधरी के घर जाकर उनका सम्मान किया गया।